KWfinder.com से Keyword Researching कैसे करे?
KWfinder.com se Keyword Researching कैसे करे? इसके बारे में हम आज बात करेंगे । दोस्तो Keyword Researching S.E.O का एक भाग है। और शायद आप लोगो मे से कुछ इसके बारे में न जनते हो तो ये post बिल्कुल आपके लिए ही है। सबसे पहली बात जो मैं आपको बताना चाहता हु की Keword Researching बहुत जरूरी होता है । इसके बीना आपका कोई भी post शायद ही Google में rank करे। मुझे पता है कि आपको कुछ शब्द का मतलब पता नही होगा तो चिन्ता मत कीजिये क्योंकि इस post में मैं आपके सारे doubts को clear कर दूंगा। मुझे भी आज से कुछ महीनों पहले Keyword Researching की कोई जानकारी ननि थी और इसकी वजह से मेरे कोई भी article Google में अछि तरीके से rank नही कर पा रहे थे । और....... कुछ चार महीने पहले मुझे इसका पता चला और इसके बारे में पूरे तरीके से जानके के बाद मैं आज आप लोगो के लिए ये post लिख रहा हु। Keyword क्या होता है? जब भी कोई user Google में सर्च करता है कोई वर्ड तो वही होता है कीवर्ड। जैसे, की आप ने Google में सर्च किया...