KWfinder.com से Keyword Researching कैसे करे?

Keyword Research kaise kare?


KWfinder.com se Keyword Researching कैसे करे? इसके बारे में हम आज बात करेंगे । दोस्तो Keyword Researching S.E.O का एक भाग है।
और शायद आप लोगो मे से कुछ इसके बारे में न जनते हो तो ये post बिल्कुल आपके लिए ही है।

सबसे पहली बात जो मैं आपको बताना चाहता हु की Keword Researching बहुत जरूरी होता है । इसके बीना आपका कोई भी post   शायद ही  Google में rank  करे।

मुझे पता है कि आपको कुछ शब्द का मतलब पता नही होगा तो चिन्ता मत कीजिये क्योंकि इस post में मैं आपके सारे doubts  को clear  कर दूंगा।


मुझे भी आज से कुछ महीनों पहले  Keyword Researching  की कोई जानकारी ननि थी और इसकी वजह से मेरे कोई भी article Google में अछि  तरीके से rank नही  कर पा रहे थे ।


और....... कुछ चार महीने पहले मुझे इसका पता चला और इसके बारे में पूरे तरीके से जानके के बाद मैं आज आप लोगो के लिए ये post लिख रहा हु।



Keyword  क्या होता है?


जब भी कोई user Google  में सर्च करता है कोई वर्ड तो वही होता है कीवर्ड। जैसे, की आप ने Google  में सर्च किया "Blogging" तो इस keyword  पर जो भी  sites   ने ranking  कर रही होगी वो आपको  show  हो जाएगी।

ऐसे ही कोई भी यूजर कुछ भी  Google  में सर्च करता है वो keyword होता है। ऊधाहरण के लिए जैसे आप Google में सर्च करते है  ''Blog"  तो ये शब्द एक  keyword  ही है।



Keyword Research  definition in Hindi.

Keyword Research आप इस तरीके से समझ सकते है कि किसी भी  keyword  पर कितना  compitition है  कितना उसका  monthly search volume है । यही सब पता करना होता है।

Keyword Research करने के काफी सारे  Tools market  में उपलब्ध है पर कुछ  free  है और कुछ  paid ।

KWfinder  एक ऐसा tool है जो की बहुत ही अच्छा है।
विकल्प हो सकता है अगर आप keyword researching  करना चाहते है तो।

इसी tool  के बारे में हम आज बात करेंगे कि हम कैसे  kwfinder.com से  keyword research कर सकते है?

सबसे पहले आपको इस  tool  के बसरे में तोड़ा बताना चाहेंगे।


KWfinder.com क्या है?

KWfinder एक ऐसा tool है जिसके मदद से आप  keyword researching  कर सकगे है। ये tool  फरी नही है पर आप इससे  24 घंटो में 3 keyword researching  कर सकते हैं।

Mangools  नाम के एक Group नए इस website  को बनाया है।


KWfinder.com से keyword reasearching  कैसे करे ?

तो ये काम मुश्किल नही तो जरा भी नही है बस मेरे बताये हुवे steps  को  follow करे।

Step-1:- सबसे पहले आपको yha click kare. 
तब आपके सामने कुछ ऐसा  Interface open हो जाएगा।
KW Finder

इस screenshot में साफ देख सकते है। 3 arrow 3 option की तरफ इशारा कर रहे है।

Keyword:- इस box  में आपको वो keyword 
लिखना है जिस पर आप keyword research करना चाहते है।

Country:- इस box में आपको वो country choose  करनी है जिसे आप specially h target कर रहे है।

Language:- इस option में आपको अपनी  targeted language choose  करन है।  मतलब जिस  language को आप  target कर रहे है।

इतना सब करने के बाद आपको "Find Keywords" के  option पर click करना है।

Step-2:-  मैं आपको example से और अच्छे तरीके से समझने की प्रेरयत्न करते हैै।

Example के लिए:-

इस example  में हम:-

Keyword:- S.E.O in Hindi
Language:- Hindi
Country :- India

मान लेते है।

तो, ये रहा उस keyword का research ।
S.E.O in Hindi

ये screenshot में आप देख सकते है कि seo in hindi इस keyword  का पूरा research show हो गया है।


जो सबसे important है । वो है Keyword Difficulty.


Keyword Difficulty क्या है?

किसी भी keyword पर rank करना में कितना compitition है। उस keyword पर rank करना कितना tuff होगा आपके site के लिए, keyword difficulty उसी को कहते है।


For, example:-

जैसे , की ये keyword, seo in hindi इस keyword पर Keyword difficulty है 33 मतलब Easy है।

मतलब आप इस keyword पर आराम से rank कर सकते हो।

अगर, किसी keyword पर 50+ से ज्यादा की difficulty है तो उस keyword पर ranking करना hard होगा। 

और, अगर 70+ है किसी keyword की difficulty तो उस पर आपकी ranking हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

तो, इस तरीके से आप किसी भी keyword का पूरा research कर सकते हैं।


KWfinder.com ke Fayde aur Nuksaan.

हर चीज़ का pros मतलब फायदा और cons यानी की नुकसान तो होता ही है । उसी प्रकार इसका भी है।
सबसे पहले Cons।

KWfinder.com को use करने के faayde:-

  • इस  tool में आप keyword research करते समय आप किसी भी एक Country को target कर सकते हो।
  • आप किसी एक Language को भी target कर सकते हैंं।
  • ये आपको किसी भी keyword difficulty भी show करता है।
  • पूरे seo के market में सबसे सस्ता packages इसी tool के है।

KWfinder.com को उसे करने के  nuksaan:-

  • इस tool के free plan को use करने पर आप 24 घंटो में सिर्फ 3 बार keyword research कर सकते है।

KWfinder.com की Plan and Pricing

इस tool के भी कुछ plan & pricing होते है।
KWfinder.com Packages
इस webiste पर 3 है। मैं इन 3 plan & pricing को बढ़िया ये बताएंगे। और ये भी की कौनसा आपके लिए बेस्ट होगा?

  • Mangools basic

Monthly price:- $29.90

  • Mangools premium

Monthly price:- $39.90

  • Mangools agency

Monthly price:- $79.90

आपके लिए कौनसा plan best है?

इन सभी plan & pricing में मैं आपको suggest करूँगा की आप mangools premium plan को select करे।

क्योंकि, ये ऐसा जो एक average level का Blogger buy kar सकता है। इसका price basic वाले plan से बस $10 ज्यादा है। और इसके सभी features भी एक Blogger के लिए पर्याप्त है।

और, mangools agency वाला plan बहुत ही expensive है। और ये आपको तभी buy करना चाहिए जब आपकी बहुत बड़ी S.E.O की एक एजेंसी हो।

तो, बस आज के इतना ही।

अगर, आपको ये Post अच्छा लगा हो तो इसे share करना न भूलें उर अगर आपका कू भी सवाल है तो उससे Comment करके पूछ सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Blog kya hota hai? Blogger aur Blogging kya hota hai?

Top 3 easiest way to earn money online

S.E.O kya hota hai? Full Guide in Hindi